वनरक्षक ने नहीं दिए मजदूरी के पैसे, न्याय के लिए बेमीयादी अनशन शुरू

तेल्हारा वनरक्षक ने नहीं दिए मजदूरी के पैसे, न्याय के लिए बेमीयादी अनशन शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-29 12:12 GMT
वनरक्षक ने नहीं दिए मजदूरी के पैसे, न्याय के लिए बेमीयादी अनशन शुरू

डिजिटल डेस्क, तेल्हारा। सामाजिक वनिकरण परीक्षेत्र के वनरक्षक पर मजदूरी के पैसे न देने का आरोप करते हुए इस मामले में जांच और कार्रवाई के लिए तेलहारा के सूरज कैलास सालुंके ने अपनी पत्नि के साथ तेल्हारा स्थित सामाजिक वनिकरण विभाग के कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है। बजरंग चौक निवासी सुरज कैलास सालुंके ने सामाजिक वनिकरण विभाग को इस पूरे मामले को लेकर लिखित शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि तेल्हारा सामाजिक वनिकरण परीक्षेत्र के वनरक्षक संजय सुईवाल के कहने पर मैने रोडसाइड और वरूड वडनेर गुट लागवड़ इन सब कामों के जुलै 2022 में रोप लागवड़ और ट्रैक्टर के जरिए रोपों की ढुलाई का काम किया है। किंतू अब तक इस काम के पैसे मुझे नहीं मिले हैं। आरएफओ और वनरक्षक ने  काम के मजदुरी के वावचर मुझे नहीं दिए बल्कि मजदूर संस्था के नाम से निकाले गए है। लिहाजा इस मामले में जांच और कार्रवाई कर किए गए काम के पैसे मुझे ही मिलने चाहिए, ऐसी मांग शिकायत में की गई। साथ ही अन्य कुछ मांगे भी की गई है।

इस मामले में 9 नवंबर को शिकायत करने के बावजूद भी वनविभाग के आला अधिकारियों ने कुछ भी कार्रवाई नहीं की। लिहाजा शिकायत में दिए गए चेतावनी के अनुसार सुरज सालुंके ने 28 नवंबर से तेल्हारा स्थित सामाजिक वनिकरण विभाग के कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है। वहीं उनकी पत्नी भी उनके साथ अनशन पर बैठी हुई है। इस पुरे मामले की जांच और कार्रवाई कब होती है, इस ओर जनता का ध्यान लगा हुआ है।

Tags:    

Similar News