रेत की ढुलाई करते ट्रैक्टर जब्त, राजस्व विभाग की कार्रवाई

तेल्हारा रेत की ढुलाई करते ट्रैक्टर जब्त, राजस्व विभाग की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-19 13:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, तेल्हारा | वान नदी में से रेत की अवैध ढुलाई करते हुए ट्रैक्टर रंगेहाथों पकड़ लिया। इस मामले में ट्रैक्टर जब्त कर पुलिस थाने में खड़ा कर दिया है। तेल्हारा तहसील के वारखेड़ से 16 दिसंबर की रात 8 बजे एक ट्रैक्टर एक ब्रास रेत वान नदी से ला रहा था। इस तरह रेत की अवैध ढुलाई करते हुए राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर रंगेहाथ पकड़ लिया। तलाठी देवानंद डाबेराव, राहुल राऊत, सुनील मानवतकर, विद्या मालवे, किशोर गायकी, विनोद आढे, लक्ष्मीकांत चौरे, अंकुश मानकर, शिलानंद तेलगोटे, ओमप्रकाश वेरूलकर, बलीराम वारूलकार, रोशन देशमुख ने इस ट्रैक्टर को पकड़कर 1 ब्रास रेत के साथ जब्त कर पुलिस थाने में जमा कर दिया है। आगे की जांच चल रही है।

Tags:    

Similar News