सड़क हादसा: तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर, चार घायल
गंभीर रूप से घायलों को किया रिफर सड़क हादसा: तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर, चार घायल
डिजिटल डेस्क बालाघाट लांजी। मंगलवार 30 नवंबर की सुबह लगभग 8:30 बजे मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो जाने से 4 लोग घायल हो गए। जिसमें से गंभीर रूप से दो घायलों को जिला चिकित्सालय उच्च उपचार के लिए रिफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्कृष्ट विद्यालय में छमाही परीक्षा जारी है। इसी के चलते ग्राम पौनी के छात्र परमेश्वर मनीराम पांचे एवं संजय मंगलदास कावरे पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 50 एमजी 4563 द्वारा सड़क से विद्यालय की तरफ मुड़ रहे थे, कि पीछे तेज गति से बिना नंबर की पल्सर से आ रहे प्रिंस दिगंबर तिवारी 16 वर्ष ने ठोस मार दी जिससे तीनों घायल हो गए । सी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक्टिवा क्रमांक एमपी 50 एसबी 9844 भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस से घायलों को सिविल अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल प्रिंस दिगंबर तिवारी एवं परमेश्वर मनीराम पांचे को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।
स्ट्रक्चर की कमी खली
घटना उपरांत 108 एंबुलेंस से घायलों को जहां सिविल अस्पताल लाया गया। वहां एक मात्र स्ट्रक्चर होने से गंभीर रूप से घायलों को अंदर अस्पताल ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस तरह अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई।
स्पीड ब्रेकर की मांग
इस घटना के उपरांत पालकों ने स्कूल के सामने संकेतक बोर्ड एवं मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की है, बता दें कि शांति समिति की बैठकों में कई बार स्कूल समय पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन का कई बार आगाह किया जा चुका है।
बच्चों को ना दे वाहन
प्राय: देखा जा रहा है कि पालक वर्ग स्कूली बच्चों को भारी-भरकम दुपहिया वाहन दे देते हैं। जिसके चलते स्कूल टाइम पर तेज फर्राटे भी मारते हैं। तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती है। इस तरह की घटना के उपरांत सामाजिक कार्यकर्ता लीलाराम मानकर ने चालकों से अपील की है कि स्कूली बच्चों को भारी दुपहिया वाहन चलाने ना दे।