रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय शोध शिखर का शुभारंभ 24 फरवरी को
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन शोध और नवाचार महोत्सव रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय शोध शिखर का शुभारंभ 24 फरवरी को
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय व सहयोगी संस्थाएं द्वारा दो दिवसीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन शोध और नवाचार महोत्सव ‘‘शोध शिखर 2023’’ का आयोजन 24 और 25 फरवरी 2023 को विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे शारदा सभागार में किया जाएगा। यह शोध शिखर का द्वितीय संस्करण है। शोध शिखर युवाओं को शोध तथा नवाचार के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत तथा अन्य राष्ट्रीय विकास की योजनाओं को जोड़ने की एक अनोखी पहल है। उल्लेखनीय है कि शोध शिखर 2022 अभूतपूर्व सफलता के साथ संपन्न हुआ था।
शोध शिखर के अंतर्गत अनुशोधन व नवनिर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यार्थी व शोधार्थी शोध पत्रों व शोध प्रोजेक्ट प्रस्तुत करते हैं। विभिन्न सत्रों में 300 से अधिक शोध पत्र तथा चयनित 60 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए जाएंगे। यह महोत्सव सस्टेनेबल डेवलवमेंट गोल, लोकल टू ग्लोबल, नई शिक्षा नीति, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, ग्रीन इंडिया, जैसे राष्ट्रीय मिशन में शोध के माध्यम से योगदान को प्रोत्साहित करेगा और साथ ही स्वतंत्रता के अमृत काल में युवाओं को एक नया मंच प्रदान करेगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय देश की युवा पीढ़ी को नई शिक्षा नीति के तहत कौशलयुक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ शोध के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने का भी अनूठा प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि आज देश को कृषि, अंतरिक्ष, परमाणु उर्जा, स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में शोध के नए आयाम गढ़ने की आवश्यकता है। इसी तारतम्य में विश्वविद्यालय शोध शिखर का आयोजन करता है।