राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के 35 वर्ष पूर्ण होने पर लिया संकल्प
राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के 35 वर्ष पूर्ण होने पर लिया संकल्प
डिजिटल डेस्क, देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम दिनांक 19.11.1985 से प्रारम्भ किया गया था। आज इस टीकाकरण के 35 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इन 35 वर्षों में टीकाकरण कार्यक्रम अभूतपूर्व बदलाव तथा कई नई वैक्सीन का समावेश हुआ है। जिससे पहले की अपेक्षा सामुदायों में टीकों के प्रति जागरूकता, भय एवं भ्रांति मुक्त एक नये वातावरण का निर्माण हुआ है। निर्भर मध्यप्रदेश अन्तर्गत 0-5 वर्ष के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करना शासन की प्राथमिकताओं में से एक है। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के 35 वर्ष पूर्ण होने पर सभी संकल्प लिया। संकल्प " हम अपने कार्यक्षेत्र के सभी 0-5 वर्ष के बच्चों को संपूर्ण टीकाकृत कर, प्रदेश में जन्में सभी बच्चों को, वर्ष 2023 तक, टीकारोधक बीमारियों से मुक्त प्रदेश की सौगात देंगे। इस कार्य में कितनी भी कठिनाई आयें पूरी ईमानदारी एवं अथक प्रयासों से पूर्ण सफलता प्राप्त करेंगे। यह हमार जन - जन से वादा है