निर्वाचन व्यय लेखा हेतु समाधान बैठक आज

बलिया निर्वाचन व्यय लेखा हेतु समाधान बैठक आज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-01 13:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बलिया।भारत निर्वाचन आयोग के व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में निर्गत निर्देशों के क्रम में, जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा अन्तिम रूप से दर्ज करने की तिथि 5 अप्रैल निर्धारित की है। ज्ञात है कि अन्तिम लेखा दर्ज कराने की प्रक्रिया के लिए समस्त अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं का एक दिवसीय फेसिलिटेशन कार्यक्रम (प्रशिक्षण) 29 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित था। अन्तिम लेखा दर्ज / जमा कराने के पूर्व किसी भी प्रकार की विसंगति के निवारण के लिए लेखा समाधान बैठक 2 अप्रैल को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि निर्वाचन व्यय का अन्तिम लेखा उनकी एवं व्यय प्रेक्षक की समीक्षा को देखते हुए 2 अप्रैल तक कोषागार में जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर लें। साथ ही बैठकों में प्रतिभाग करे।

Tags:    

Similar News