कमलनाथ के आश्वासन के बाद दिया इस्तीफा : रमेश 

 कमलनाथ के आश्वासन के बाद दिया इस्तीफा : रमेश 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-18 13:18 GMT
 कमलनाथ के आश्वासन के बाद दिया इस्तीफा : रमेश 

अनूपपुर पहुंचे पूर्व संयुक्त कलेक्टर ने अपने विचार किए साझा 
डिजिटल डेस्क अनूपपुर ।
अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव का ऐलान कर प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने वाले रमेश सिंह का कहना है कि क्षेत्र की लोगों की सेवा के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ी है। 16 सितंबर की देर शाम भोपाल से अनूपपुर पहुंचे रमेश सिंह ने पत्रकार वार्ता कर अपने विचार साझा किए।    उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से टिकट का आश्वासन मिलने के बाद ही उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्हें कमलनाथ पर पूरा भरोसा है। उन्होंने बताया कि 14 साल के प्रशासनिक कार्यकाल में उन्हें लोगों की सेवा करने में मर्यादाओं का पालन करना पड़ता। इसी मर्यादा की वजह से वे अपनी मातृभूमि से भी दूर थे। अब उन्हें मौका मिला है, जिसका लाभ पूरे जिले को मिलेगा। जब उनसे पूछा गया कि अगर टिकट नहीं मिला क्या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान पर पूरा भरोसा है वे उनके निर्देशों का पूरा पालन करेंगे।  कांग्रेस की गुटबाजी के संबंध में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सब दूर कर लिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ अनूपपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती मालती सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष रमाकांत व बिसाहूलाल कुल्हाड़ा उपस्थित रहे।
 

Tags:    

Similar News