नगर परिषद मधुसूदनगढ़ के वार्डो का आरक्षण संपन्न -
नगर परिषद मधुसूदनगढ़ के वार्डो का आरक्षण संपन्न -
डिजिटल डेस्क, गुना। गुना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम की उपस्थिति में लाटरी द्वारा नगर पालिका मधुसूदनगढ (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए आरक्षण) नवगठित नगर परिषद मधुसूदनगढ़ के वार्डो का आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में पूरी की गयी। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्रीमति सोनम जैन सहित जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण मौजूद रहे। लॉटरी द्वारा आरक्षण की प्रक्रिया में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 5, 14, 13 एवं 11, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 14 एवं 13, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 2, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 9, 15, 10 और 4, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड क्रमांक 4 और 15, अनारक्षित वर्ग में 6, 3, 12, 7, 8 एवं 1 तथा अनारक्षित महिला वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 7, 8 एवं वार्ड क्रमांक 1 आरक्षित घोषित किये गए।