वेयर हाउस में गिरवी रखा हज़ारों क्विंटल तुअर लौटाने से इनकार

मानोरा वेयर हाउस में गिरवी रखा हज़ारों क्विंटल तुअर लौटाने से इनकार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-03 13:16 GMT
वेयर हाउस में गिरवी रखा हज़ारों क्विंटल तुअर लौटाने से इनकार

डिजिटल डेस्क, मानोरा. शहर के प्रसिध्द बुलढाणा अर्बन क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी के विठोली स्थित वेयर हाउस (अनाज गोदाम) में गिरवी रखी गई 985.89 क्विंटल तुअर लौटाने से व्यवस्थापन द्वारा इनकार किया गया । इस कारण स्वयंके साथ धाेखाधड़ी होने और इस लचर कामकाज की जांच कर न्याय देने की मांग स्थानीय आड़त व्यापारी गणेश लक्ष्मण राठोड ने की है । इस सम्बंध में उन्होंने वाशिम जिला पुलिस अधीक्षक से 20 जनवरी को शिकायत की है, जिसमें व्यापारी ने बताया गया कि मै खुदार कृषिउपज खरीदी बिक्री करता हुं । मैने बुलढाणा अर्बन के विठोली स्थित वेयर हाउस (अनाज गोदाम) में तुअर गिरवी रखकर कर्ज लिया । उन्होंने मुझे ब्याज समेत कर्ज चुकाने और अपनी कृषिउपज वापस लेकर जाने की नोटीस थमाई थी । ब्याज राशि अधिक होने से मैने उसे कम करने की विनंती की, जिसे उन्होंने मान लिया । ब्याज कम करने पर मैने कर्ज भरकर अपना अनाज वापस ले जाने की बात कही । बाद में कुछ समय बाद मै पुन: व्यवस्थापक विठ्ठल दलवी के पास गया और कृषिउपज वापस देने की बात कही तो उन्होंने माल वापस देने से साफतौर पर मना करते हुए कहा कि तुम्हारा माल हमारे पास नहीं है । इस कारण मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है, जिसकी मैने शिकायत दी । इस मामले की जांच कर न्याय देने की मांग भी गणेश राठोड ने की । राठोड ने बताया की मै हमेशा की भांति माल खरीदकर बुलढाणा अर्बन वेयर हाऊस में रखता हुं । मेरा पुरा माल बुलढाणा अर्बन वेयर हाउस गोदाम में है । वे मेरी तुअर और सोयाबीन मुझे वापस लौटाए, मेरे पास सबुत के तौर पर उस माल की पुरी रसीदें है जिसमें तुअर 93 क्विंटल, 23-01-2021 रसीद क्रमांक 51 11 20, 194 क्विंटल तुअर, 28-01-2019 रसीद क्रमांक 51 11 34, 140 क्विंटल तुअर 13-02-2021 रसीद क्रमांक 51 12 77, 250 क्विंटल तुअर 20-02-2021 रसीद क्रमांक 51 12 84, 44 क्विंटल 40 किलो सोयाबीन 21-05-2021 रसीद क्रमांक 511332, 111 क्विंटल 04-06-2019 रसीद क्रमांक 51 13 38, 149 क्विंटल तुअर 09-06-2019 रसीद क्रमांक 39 25 52, 59 क्विंटल 40 किलो तुअर 19-7-2019 रसीद क्रमांक 51 13 52 शामिल है । मेरा माल मुझे चाहिए । यह माल संग्रहण 7 जुलाई 2021 से पूर्व का है और इसे लेकर गोदाम व्यवस्थापक विठ्ठल दलवी से चर्चा करने पर उन्होंने कहा की हम इस प्रकरण के उत्तर राधेश्याम चांडक उर्फ भाईजी के आदेशानुसार कर रहे है । इससे समझ में आता है की संपूर्ण अफरातफरी वरिष्ठाें की मिलीभगत से होने की बात भी राठोड ने कही । कुल 951 क्विंटल 40 किलो तुअर है और सोयाबीन 44 क्विंटल 40 किलो है । 

पुरा माल बुलढाणा अर्बन के वेयर हाऊस गोदाम में है । राधेश्याम चांडक से संपर्क करने की बात दलवी ने अाड़तिया गणेश राठोड को कही । संपूर्ण अफरातफरी मामले में विठ्ठल तोताराम दलवी का मार्गदर्शन है और माने को भगाने में सहयोग किया । दलवी संपूर्ण कमान संभालकर माने का बचाव कर स्वयं का पक्ष मज़बूत कर रहे है, ऐसा संदेह और चर्चा मार्केट में है ।

 

Tags:    

Similar News