पेंच में बलवा: मछुआरों ने फारेस्ट कैंप पर डायनामाइट से किया हमला

पेंच में बलवा: मछुआरों ने फारेस्ट कैंप पर डायनामाइट से किया हमला

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-16 17:32 GMT
पेंच में बलवा: मछुआरों ने फारेस्ट कैंप पर डायनामाइट से किया हमला



- मछुआरों पर बलवा समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी रेंज के कोर एरिया स्थित छिंदीमठ्ठा कैंप में मंगलवार की रात करीब 9 बजे मछुआरों ने जमकर उपद्रव किया। करीब 70 से 80 की संख्या में यहां पहुंचे उपद्रवियों ने कैंप में डायनामाइट से हमला किया और सरकारी वाहन, स्टाफ की बाइक, दो नाव में जमकर तोडफ़ोड़ की।  भागते वक्त बदमाश कर्मचारियों के वायरलेस सेट, मोबाइल, सोलर पैनल लेकर छीन ले गए। कैंप में मौजूद स्टाफ ने यहां से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मछुआरों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सिवनी पुलिस के अनुसार छिंदीमठ्ठा कैंप में वनकर्मी तैनात थे। मंगलवार रात कुछ मछुआरे आए और हल्ला मचाने लगे। तभी कुछ और मछुआरे वोट में सवार होकर यहां पहुंच गए। वनकर्मियों को तलवार और डंडे का भय दिखाया और डायनामाइट फोडऩे लगे। बड़ी संख्या में हमलावर देखते हुए कर्मचारी वहां से बचकर भागे। मछुआरों ने यहां जमकर तोडफ़ोड़ की है। रेंजर आशीष खोब्रागड़े की शिकायत पर पुलपुलडोह निवासी जितेंद्र पिता शंकर लाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 186, 353, 506, 294, 379, 427 का मामला दर्ज किया है।
भागने में कर्मचारियों को लगी चोट-
मछुआरों के हमले में कर्मचारियों को चोटें आई है। पेंच के एसडीओ बीपी तिवारी भागते समय गिर गए थे। जिसमें उन्हें पैर में चोट लगी है। रात में घटना की जानकारी पर पेंच के डायरेक्टर विक्रम परिहार, सिवनी एसपी, कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। आसपास घेराबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ का प्रयास किया गया, लेकिन एक भी आरोपी हाथ नहीं लगा।

Tags:    

Similar News