शराब अड्डों पर छापे, 62 हजार का माल जब्त, पुलिस ने की कार्रवाई
भंडारा शराब अड्डों पर छापे, 62 हजार का माल जब्त, पुलिस ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले के जवाहरनगर व लाखांदुर थाना अंतर्गत चल रहे शराब अड्डों के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस ने हजारों रुपयों की देशी शराब व दोपहिया वाहन समेत करीब 62 हजार 200 रुपयों का माल जब्त किया है। दोनों कार्रवाइयों में पुलिस ने भंडारा जिले के संगम पुनर्वसन ग्राम निवासी विकास नंदलाल मेश्राम (28) तथा लाखांदुर तहसील के पिंपलगांव/को. निवासी दुर्गेश कुशन परशुरामकर (27) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास मेश्राम यह संगम पुनर्वसन ग्राम परिसर में दोपहिया क्रमांक एमएच 36 एजे 6383 में रबर के ट्यूब में भरकर 15 लीटर शराब की ढुलाई कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर 1500 रुपयों की शराब व दोपहिया समेत करीब 61 हजार 500 रुपयों का माल जब्त किया। दूसरी कार्रवाई लाखांदुर थाना अंतर्गत की गई। इस कार्रवाई में देशी शराब का भंडारण कर रखनेवाले आरोपी दुर्गेश परशुरामकर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके पास से 20 नग 700 रुपयों की देशी शराब जब्त की है। दोनों कार्रवाइयों में पुलिस ने लगभग 62 हजार 200 रुपयों का माल जब्त किया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे के मार्गर्दशन में जवाहरनगर के सहायक पुलिस निरीक्षक बैसाने व लाखांदुर के पुलिस निरीक्षक कोकाटे व टीम ने की है।