नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र करें समाधान

सिवनी नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र करें समाधान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-23 11:18 GMT
नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र करें समाधान

डिजिटल डेस्क, सिवनी। ग्राम स्तर पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित एवं सुविधाजनक रूप से निराकरण के लिए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फ टिंग के निर्देशन में जिले में सुलभ समाधान योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं।  सुलभ समाधान योजना अंतर्गत जिलें में पहला शिविर शुक्रवार को धनौरा जनपद पंचायत के क्षेत्र में आयोजित किया गया। योजना अंतर्गत नोडल के रूप में नियुक्त जिला अधिकारियों ने प्रात:नौ बजे से दोपहर दो  बजे तक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की समस्या को सुना तथा ग्राम पंचायत में उपलब्ध पंजी में आवेदकों के आवेदनों की प्रविष्टि कर मौके पर निराकरण किया गया। ऐसे आवेदन अथवा शिकायत जिसका मौके में निराकरण सम्भव नही हैं उसकी समीक्षा दोपहर तीन बजे से जनपद पंचायत धनौरा सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग उपस्थिति में की गई। कलेक्टर, सीईओ पार्थ जैसवाल ने पंचायतवार पंजी का अवलोकन किया तथा अनिराकृत शिकायतों को लेकर उपस्थित विभाग प्रमुखों को उनके विभाग से सम्बंधित आवेदनों के  त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। शिकायत पंजी के अवलोकन के दौरान फ ौती नामातंरण शिकायत पर प्रारंभिक रूप से पटवारी की लापरवाही दिखाई देने पर कलेक्टर द्वारा ग्राम आमानाला पटवारी मनीष राजपूत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

Tags:    

Similar News