देवास: बिजली आपूर्ति गुणवत्तापूर्ण की जाए उपभोक्ताओं की संतुष्टि का स्तर बढ़ाए - प्रबंध निदेशक अमित तोमर

देवास: बिजली आपूर्ति गुणवत्तापूर्ण की जाए उपभोक्ताओं की संतुष्टि का स्तर बढ़ाए - प्रबंध निदेशक अमित तोमर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-12 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, देवास। देवास बिजली आपूर्ति गुणवत्ता के साथ की जाए। मैंटनेंस के लिए यदि कही बिजली बंद करना हो तो पूर्व सूचना दी जाए, ताकि उपभोक्ता समय विशेष के पहले अपने जरूरी कार्य पूर्ण कर ले। कंपनी के इस कार्य से उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ेगी, हमारे प्रति उनकी सोच सकारात्मक रहेगी। उक्त निर्देश मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने दिए। वे शुक्रवार की दोपहर देवास के सर्किट हाउस में बिजली अधिकारियों की मिटिंग ले रहे थे। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने कहा कि उपभोक्ता संतुष्टी बढ़ाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए, इससे बिजली कंपनी की छवि और बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर के उपभोक्ताओं की आटोमेटेड मीटर रीडिंग (एएमआर) और सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं की फोटो मीटर रीडिंग (पीएमआर) ठीक हो, ताकि बिल संबंधी शिकायतें न आए। श्री तोमर ने रबी की फसलों की सिंचाई के लिए विभागीय तैयारी, ट्रांसफार्मरों की पर्याप्त उलब्धता के निर्देश भी दिए। इस दौरान उज्जैन के मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे, देवास के अधीक्षण यंत्री श्री अमित सक्सैना, कार्यापालन यंत्री श्री सतीश कुमरावत देवास, श्री राकेश जौहर सोनकच्छ, श्री बीएम गुप्ता बागली, श्री आरके कुंडल, श्री रविकांत रंजन देवास ग्रामीण आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

Similar News