फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 25 नवंबर को
फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 25 नवंबर को
डिजिटल डेस्क, देवास। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 1 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षप्ति पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया है। भारत निर्वाचन आयोग के नवीन कार्यक्रम अनुसार 25 नवंबर 2020 को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है। दावे आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 25 नवंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020, विशेष कैम्प की तिथि 12 दिसंबर 2020 एवं 13 दिसंबर 2020 तथा 19 दिसंबर 2020 एवं 20 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। दावे आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी 2021 तक एवं निर्वाचक नामावली का विभिन्न पैरामीटरों पर परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने की तिथि तथा डेटाबेस को अद्यतन करने की तिथि 14 जनवरी 2021 है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुक्ला ने निर्देश दिये है कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के लिए आयोग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये है। संबंधित अधिकारी आयोग के निर्देशो का गहन अध्ययन कर समस्त कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करे।