5 हजार की रिश्वत लेते परियोजना अधिकारी गिरफ्तार
चयनित आंगनबाड़ी सहायिका से नियुक्ति पत्र जारी करने मांगे थे 20 हजार 5 हजार की रिश्वत लेते परियोजना अधिकारी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क बालाघाट। लोकायुक्त टीम जबलपुर ने शुक्रवार सुबह 11.30 बजे महिला एवं बाल विकास, बैहर के परियोजना अधिकारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। ग्राम पंचायत हिर्री निवासी श्रीमती ममता मरकाम की शिकायत पर परियोजना अधिकारी दक्षदेव शर्मा को रिश्वत लेते ट्रैप किया गया। जीएस मर्सकोले, निरीक्षक लोकायुक्त ने बताया कि श्रीमती ममता मरकाम का चयन आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर हुआ है, लेकिन नियुक्ति नहीं मिली थी। नियुक्ति पत्र जारी करने के एवज में परियोजना अधिकारी ने महिला से कुल 20 हजार रुपए की मांग की थी। महिला ने 11 अप्रैल 2022 को इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त जबलपुर से की, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से परियोजना अधिकारी दक्षदेव शर्मा को कार्यालय में ही पांच हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
10 हजार में हुआ सौदा
बताया गया कि आरोपी परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका से पूर्व में 20 हजार की मांग की गई थी, लेकिन प्रार्थी की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण एक साथ इतनी राशि देने में असमर्थता जताई गई। इसके बाद नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए 10 हजार रुपए में सौदा किया गया, जिसकी पहली किस्त 5 हजार रुपए देना तय हुआ, लेकिन आंगनबाड़ी सहायिका की सूझबूझ और लोकायुक्त टीम की तत्परता के चलते अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।