बीड के रोहन को साहस के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

उपलब्धि बीड के रोहन को साहस के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-23 15:01 GMT
बीड के रोहन को साहस के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। इसमें महाराष्ट्र के बीड जिले के रोहन बहीरे को साहस श्रेणी में पुरस्कार दिया गया। इस वर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार छह श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। इनमें कला और संस्कृति (4), साहस (1), नवाचार (2), समाज सेवा (1) और खेल (3) शामिल है। महाराष्ट्र के रोहन को साहस श्रेणी में पुरस्कार मिला है। पुरस्कार में एक पदक, प्रमाणपत्र और एक लाख रुपए नकद दए गए। बीड जिले के रोहन ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक 43 साल की महिला को नदी में डूबने से बचाया है। रोहन ने अपने पुरस्कार की राशि गांव के गणपति उत्सव मंडल को दान कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा महिला बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी मंगलवार को पुरस्कृत बच्चों के साथ संवाद करेंगे। 

Tags:    

Similar News