छिंदवाड़ा के छह निकायों में सत्ता बदली, चार में भाजपा, दो में कांग्रेस जीती
छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा के छह निकायों में सत्ता बदली, चार में भाजपा, दो में कांग्रेस जीती
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जिले के छह निकायों में मतगणना के बाद सत्ता पलटने के हालात बने हैं। जिन चार निकायों में अब तक कांगे्रस की सत्ता थी वहां भाजपा ने बहुमत हासिल किया है तो वहीं दो निकायों में कांग्रेस ने भाजपा से सत्ता छीन ली। मतगणना परिणाम के अनुसार दमुआ,जुन्नारदेव,सौसर और मोहगांव में भाजपा को तो वहीं पांढुर्ना और हर्रई में कांग्रेस को बहुमत मिला है।
निकायों में पार्षदों की स्थिति
पांढुर्ना
कुल वार्ड 30
कांग्रेस 10
भाजपा 10
निर्दलीय 03
.....................
मोहगांव हवेली
कुल वार्ड 15
कांग्रेस 9
भाजपा 6
निर्दलीय 0
.....................
सौसर
कुल वार्ड 15
कांग्रेस 4
भाजपा 11
निर्दलीय 1
.....................
हर्रई
कुल वार्ड 15
कांग्रेस 13
भाजपा 1
निर्दलीय 1
.....................
जुन्नारदेव
कुल वार्ड 18
कांग्रेस 6
भाजपा 11
निर्दलीय 1
.....................
दमुआ
कुल वार्ड 18
कांग्रेस 8
भाजपा 9
निर्दलीय 1