हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न
हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न
डिजिटल डेस्क, देवास। कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। हाटपीपल्या विधानसभा उप निर्वाचन में 83.66 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाईड लाईन का पालन किया गया। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए सेनेटाईजर, मास्क की उपलब्धता रही, थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा मतदाताओं से सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए मतदान कराया गया। सभी मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाईड लाईन का अनिर्वाय रूप से पालन कराया गया। कोविड-19 के दौरान प्रदेश में यह पहला चुनाव है। हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदान के आखरी समय में कर्मचारियों ने तीन कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं सिंगावदा, राजोदा और कैलोद मतदान केन्द्र में पीपीई कीट पहनाकर मतदान करवाया। हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन में सुबह 09 बजे तक 13.08 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें पुरूष मतदाता प्रतिशत 14.87 तथा महिला मतदाता प्रतिशत 11.18 रहा। सुबह 11 बजे तक 32.70 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें पुरूष मतदाता प्रतिशत 35.38 तथा महिला मतदाता प्रतिशत 29.86 रहा। दोपहर 01 बजे तक 49.23 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें पुरूष मतदाता प्रतिशत 51.12 तथा महिला मतदाता प्रतिशत 47.22 रहा। दोपहर 03 बजे तक 63.64 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें पुरूष मतदाता प्रतिशत 64.99 तथा महिला मतदाता प्रतिशत 62.20 रहा। शाम 05 बजे तक 80.84 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें पुरूष मतदाता प्रतिशत 83.15 तथा महिला मतदाता प्रतिशत 78.40 रहा। शाम 06 बजे तक 83.66 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें पुरूष मतदाता प्रतिशत 86.27 तथा महिला मतदाता प्रतिशत 80.90 रहा। हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन में सुबह से ही मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। युवा मतदाताओं ने भी उत्साह से पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान केन्द्रों पर प्रारंभ से ही मतदाताओं की मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारे लगी हुई देखी गई। इसके अलावा युवा मतदाताओं, बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं ने भी विशेष उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने व्हील चेयर का उपयोग कर मतदान किया। दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांग मित्रों द्वारा आवश्यक सहयोग भी किया गया। मतदान केन्द्रों पर मतदान से पहले मतदाताओं के हाथ सेनेटाईज करवाये गये। सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जो मतदाता मास्क पहन कर नहीं आ रहे थे उन्हें मास्क वितरित किये गये तथा मतदान के लिए ग्लब्ज दिये गये। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाये गये, सभी मतदाताओं से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया गया। मतदान के लिए पुरूष, महिला, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाता के लिए पृथक-पृथक बनाई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रमौली शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने मतदान के दौरान सुबह से लेकर शाम तक मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी। हर घटनाक्रम पर जानकारी लेते रहे तथा अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया। जिले में मतदाताओं को निर्भीक एवं निडर होकर मतदान के लिए सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस की व्यवस्था की गई थी। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही मतदान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भ्रमण करते रहे। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वाड व अधिकारियों के मोबाइल टीमें सतत रूप से गश्त कर मतदान के दौरान शांति व कानून व्यवस्था पर निगाह रखी। चेक पोस्टों पर एसएसटी टीमें तैनात रही।