शराब अड्‌डों से पुलिस ने जब्त की 50 हजार रुपए की सामग्री

भंडारा शराब अड्‌डों से पुलिस ने जब्त की 50 हजार रुपए की सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-08 13:43 GMT
शराब अड्‌डों से पुलिस ने जब्त की 50 हजार रुपए की सामग्री

डिजिटल डेस्क, भंडारा। पुलिस ने अलग-अलग थानों के तहत आने वाले शराब अड्‌डों पर कार्रवाई कर कुल 50  हजार 750 रुपयों का माल जब्त किया है। इस कार्रवाई दौरान पुलिस ने कुल पांच लोगों  के खिलाफ कार्रवाई कर सात मामले दर्ज किए है।  कारधा पुलिस थाने के तहत कारधा परिसर में महुआ फुल की शराब की बिक्री करने वाले मनाबाई सीताराम मेश्राम (63) पर पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 1700 रुपयों का माल जब्त किया। पुलिस ने महिला के पास से कुल 17 लीटर महुआ शराब जब्त की। उसके खिलाफ धारा 65 (ई) मदाका के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह तुमसर पुलिस थाने के तहत आने वाले पिपरा ग्राम में महुआ शराब की बिक्री करने वाली ऊर्मिला किशोर बडवाईक (47) के खिलाफ कार्रवाई कर कुल 60 लीटर महुआ शराब, 300 किलो सड़वा, लकड़ी ऐसी कुल 41 हजार 200 रुपयों की सामग्री जब्त की। ऊर्मिला बडवाईक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसी तरह तुमसर के कुंभारे वार्ड निवासी कैलाश दिलीप घोडीचोर (35) पर कार्रवाई कर पुलिस ने दस लीटर शराब समेत कुल तीन हजार रुपयों का माल जब्त किया। तुमसर के गांधी वार्ड के सुरेंद्र माणिक भोयर (37) के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस ने दस लीटर शराब जब्त की। इसी तरह सिहोरा पुलिस ने गोंदेखारी के सेवक प्रकाश गायकवाड (28) के पास से 20 लीटर महुआ शराब जब्त की। वहीं लाखनी पुलिस थाने के तहत गराडा ग्राम निवासी अरुण कारू नान्हे (62) पर कार्रवाई कर पुलिस ने 350 रुपयों की देशी शराब जब्त की। कुल सात प्रकरणों में पुलिस ने 50 हजार 750 रुपयों की सामग्री जब्त की है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन में कारधा, तुमसर, सिहोरा, आंधलगांव व लाखनी पुलिस के थानेदार ने की।  

Tags:    

Similar News