देर रात सड़क पर जन्मदिन मना रही भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठी

छिंदवाड़ा देर रात सड़क पर जन्मदिन मना रही भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-05 11:34 GMT
देर रात सड़क पर जन्मदिन मना रही भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा ।चांदामेटा के बाजार चौक की दुकानें देर रात तक खुली रखने और सड़क पर भीड़ लगाकर जन्मदिन का केक काटने वाले लोगों को पुलिस ने पहले समझाइश दी। इसके बाद पुलिस ने लोगों पर लाठी भांजी। पुलिस कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने रविवार को दुकानें बंद रखकर विरोध किया। व्यापारी और जनप्रतिनिधियों ने थाने का घेराव किया। जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
बीती रात पुलिस ने बाजार चौक में कुछ लोगों को जन्मदिन मनाते देखकर समझाइश देकर यहां से चली गई। देर रात दोबारा पुलिस बाजार चौक पहुंची तब भी यहां लोगों की भीड़ लगी थी। भीड़ को खदेडऩे पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया। दुकानों को बंद कराने और लोगों को जबरन हटाने का विरोध करते हुए दुकानदारों ने रविवार को दुकानें बंद कर विरोध जताया। दुकानदार और स्थानीय लोगों की भीड़ थाने तक पहुंच गई। क्षेत्रीय विधायक सोहन वाल्मिक, नपाध्यक्ष गोविंद बजोलिया सहित पूर्व नपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र अग्रवाल और हरि वर्मा थाने पहुंचे थे। उन्होंने थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंग मर्सकोले और दुकानदारों के बीच आपसी समन्वय बनाकर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों में ऐसी स्थिति की पुर्नावृत्ति न होने की बात पर आपसी समझौता हुआ।  
इनका कहना है...
देर रात तक दुकानें न खोलने और रास्ते में भीड़ न लगाने लोगों का समझाइश दी गई थी। देर रात तक जमा भीड़ को सड़क पर डंडे पटककर भीड़ को हटाया गया था।
- राजेन्द्र सिंग मर्सकोले, टीआई, चांदामेटा
पुलिस ने दुकान बंद करवाने कुछ दुकानदारों से मारपीट की, जो ठीक नहीं था। दुकान बंद करने की टाइमिंग को लेकर पुलिस और दुकानदारों की जल्द बैठक कर व्यवस्था बनाएंगे।
- सोहन वाल्मिक, विधायक, परासिया
दुकानदारों द्वारा बाजार बंद कराने के प्रयास की सूचना पर टीआई बस स्टैंड आ गए थे। बस स्टैंड में चर्चा के बाद सभी थाने पहुंचे थे। पुलिस द्वारा गलती स्वीकार करने पर शांत हुआ है।  

Tags:    

Similar News