टेंट हाउस का मालिक निकला एसी चोर, 2.50 लाख कीमत के एसी बरामद

टेंट हाउस का मालिक निकला एसी चोर, 2.50 लाख कीमत के एसी बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-02 12:30 GMT
टेंट हाउस का मालिक निकला एसी चोर, 2.50 लाख कीमत के एसी बरामद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जिला पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने 22 वर्षीय राजा उर्फ मनीष पटेल व उसके एक साथी से ढाई लाख कीमत के एसी बरामद किए हैं। आरोपी चुराए हुए एसी को बेचने की फिराक में घूम रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया कि नेपियर टाउन के एक बड़े एसी व्यापारी महावीर गोलछा के गोदाम से 02.02.19 से 09.03.19 के मध्य चोरों ने वोल्टास कम्पनी के लाखों के एसी चुरा लिए थे। पुलिस ने इस चोरी का खुलासा करते हुए हाईप्रोफाइल चोरों को गिरफ्तार करते हुए चुराए हुए एसी को बरामद किया है। एक पकड़ा गया आरोपी राजा पटेल, राजा टेंट हाउस का मालिक है। आरोपियों के कब्जे से चुराए हुए ए.सी. कीमती 2 लाख 50 हजार रुपए के जब्त किए गए।  

इस तरह दिया चोरी की वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि 02.02.19 एवं 09.03.19 को प्रार्थी द्वारा गोदाम में चैक करने पर वोल्टास ए.सी. में 7 इन्डोर एव 3 आउटडोर चोरी किए हैं, जो आरोपी गोदाम के पास ही रहते हैं एवं आरोपी राजा पटेल उर्फ मनीष, राजा टेंट हाउस का मालिक हैं। टेंट मालिक ने अपने पड़ोसी नबालिग 16 वर्षीय किशोर के साथ मिलकर ए.सी. गोदाम के दरवाजे से घुसकर 5 ए.सी. इंडोर 02.02.19 को चोरी कियाऔर कन्डम क्वार्टर में छिपाया दिए। इसी प्रकार 09.03.19 को रात गोदाम के पीछे मिट्टी के ढेर के सहारे चढ़कर गोदाम की छत मे लगे सेट से घुसकर 2 इन्डोर 3 आउटडोर ए.सी. चोरी करके 2 इन्डोर 1 आउटडोर राजा पटेल अपने घर में और 4 आउटडोर 1 इंडोर नबालिग अपने पास रख लिया शेष सामान कुछ दिन यह बताकर कि जगह की कमी है,  यश जैन के पास राजा पटेल रखवा दिया।

मुखबिर की सूचना पर दबोचा
विश्वसनीय मुखबिर की सूचना मिली कि राजा पटेल बीती रात्रि में ए.सी. की बिक्री करने की कोशिश में था। मुखबिर की सूचना पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके सम्पूर्ण चोरी की जानकारी दी। राजा पटेल से ए.सी. का सौदा एक आरक्षक द्वारा कराया गया और सौदे की जानकारी जैसे ही आरक्षक द्वारा दी गयी। पुलिस ने उसे दबोच लिया और 7 इन्डोर एव 3 आउटडोर कीमती 2.50 लाख रुपए की बरामद किए।

इनकी भूमिका महत्वपूर्ण
आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी मदन महल संदीप अयाची, पी एस आई चेतन शर्मा, सउनि कनक सिह बघेल, सउनि रामनरेश मिश्रा प्रधान आरक्षक जमुना आरक्षक राजेश अग्निहोत्री  सोमनाथ, संतोष, मुन्ना लाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रार्थी द्वारा पुलिस की टीम को 10 हजार रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Tags:    

Similar News