किसानों को बंधुआ बनाने वाला कानून लाना चाहते हैं पीएम मोदी

 किसानों को बंधुआ बनाने वाला कानून लाना चाहते हैं पीएम मोदी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-20 12:05 GMT
 किसानों को बंधुआ बनाने वाला कानून लाना चाहते हैं पीएम मोदी

बालाघाट में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम कमलनाथ ने केन्द्र पर साधा निशाना 
डिजिटल डेस्क बालाघाट ।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को बालाघाट में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि केन्द्र सरकार कृषि क्षेत्र का निजीकरण करके बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की तैयारी में हैं। पीएम मोदी ऐसा कानून लाना चाहते हैं, जिसके बाद किसान सिर्फ एक बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा। नए कृषि कानून से समर्थन मूल्य की संभावनाओं को पूरी तरह खत्म किया जा रहा है।  कमला नेहरू परिसर में हुए इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी विचार रखे। उन्होंने भी कहा कि केंद्र सरकार ने ये तीनों कानून अरबपतियों की सहूलियत और उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए बनाए हैं।  सम्मेलन में दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस नेताओं को समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्रों में जनहित के कार्य करने की नसीहत दी।
 

Tags:    

Similar News