जनसुनवाई में लोगों ने बताई अपनी अपनी समस्या
सिवनी जनसुनवाई में लोगों ने बताई अपनी अपनी समस्या
डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को ५६ लोगों ने अपनी अपनी शिकायतें बताई। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फ टिंग और अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत ने शिकायतों को सुनकर आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। धनौरा ब्लॉक की घोघरीमाल गांव के रहने वाले जगलाल ने वोटर लिस्ट में कुछ लोगों के गलत तरीके से नाम जोडऩे की शिकायत की। घंसौर के ग्राम झिंझरई निवासी रामकिशोर वरकड़े ने संबल योजना का लाभ दिलाने,ग्राम देवरीकला निवासी मूरतसिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान बनवाने,बरघाट के कल्याणपुर ग्रामवासियों ने शासकीय हाईस्कूल कल्याणपुर में अनेक अनियमितताओं व वित्तीय गड़बडिय़ों की जांच की मांग की,घंसौर के ग्राम खमदेही निवासी द्रोपसिंह जुगराज द्वारा उपार्जित धान की राशि प्रदाय कराने, बरघाट के टिकारी के लोगों ने प्रधान मंत्री आवास योजना की सूची में पात्र हितग्राहियों का नाम जोड़े जाने, महामाया वार्ड सिवनी समस्त झुग्गी झोपड़ी निवासियों द्वारा भूमि का पट्टा प्रदाय कर पीएम आवास योजना का लाभ दिलाए जाने ,ग्राम बींझावाड़ा निवासी हीराबाई नेमा द्वारा भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किए जानें विषयक शिकायतें की ।