बल्देवगढ़ तहसील कार्यालय में ₹10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा पटवारी
टीकमगढ़ बल्देवगढ़ तहसील कार्यालय में ₹10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा पटवारी
डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। सागर से आई लोकायुक्त पुलिस टीम ने आज बल्देवगढ़ तहसील कार्यालय में पटवारी कन्हैयालाल मोंगिया को ₹10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। रजिस्ट्री के बाद नामांतरण के नाम पर यह पटवारी पिछले कुछ दिनों से रिश्वत की निरंतर मांग कर रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बल्देवगढ़ तहसील अंतर्गत केलपुरा गांव निवासी राहुल राय ने रजिस्ट्री कराने के बाद पटवारी कन्हैयालाल मोंगिया को नामांतरण के लिए आवेदन दिया था। इस आवेदन के बाद पटवारी निरंतर पैसे की मांग कर रहा था। राहुल राय से पटवारी ने ₹10000 की रिश्वत मांगी थी । रिश्वत न देने पर वह नामांतरण का मामला टालता रहा। इसी बीच आपसी बातें हुई और राशि देने की तारीख तय की गई। उधर राहुल राय ने लोकायुक्त सागर पुलिस को सूचना दी जिस पर सागर से लोकायुक्त पुलिस ने राहुल राय को टेप रिकॉर्डर उपलब्ध कराया और संबंधित पटवारी की बात रिकॉर्ड कराई ।इसी बीच तय हुआ कि आज 9 मार्च को तहसील कार्यालय में उक्त राशि दी जाएगी ।जैसी ही राहुल राय ने तहसील कार्यालय में पटवारी को उक्त राशि दी,तभी वहां मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया। सागर लोकायुक्त टीम की टीआई मंजू सिंह और पुलिस बल ने मौके पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कराया। है। उल्लेखनीय है कि पटवारी कन्हैयालाल मुंगिया पहले भी रिश्वत के मामले में सामने आता रहा।