BSP नेताओं को गधे पर बैठाकर कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

BSP नेताओं को गधे पर बैठाकर कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-22 11:35 GMT
BSP नेताओं को गधे पर बैठाकर कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान की राजधानी और गुलाबी शहर जयपुर में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी के चलते मंगलवार को अपनी ही पार्टी के नेताओं को गधे पर बैठाकर उनका जुलूस निकाला। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने BSP के राष्ट्रीय संयोजक रामजी गौतम और पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रभारी सीताराम के चेहरों पर कालिख पोती। इसके अलावा उनके द्वारा दोनों नेताओं को जूतों की माला पहना कर गधों पर उन्हें सवारी कराई। पार्टी कार्यकर्ताओं का इन दोनों नेताओं पर आरोप है कि वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थें।

 

मायावती ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार

इस हास्यास्पद घटना के लिए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि "कांग्रेस पार्टी ने पहले राजस्थान में BSP विधायकों को तोड़ा और अब मूवमेन्ट को आघात पहुंचाने के लिए वहां (राजस्थान) वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है, जो बहुत निंदनीय और शर्मनाक है।" मायावती ने बताया कि "कांग्रेस अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट के खिलाफ काफी गलत परम्परा डाल रही है, जिसका जैसे को तैसा जवाब लोग दे सकते हैं इसलिए कांग्रेस पार्टी को अपनी ऐसी घिनौनी हरकतों से बाज़ आ जाना चाहिए।"

 

 

 

 

Tags:    

Similar News