विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मे किया गया आंशिक संशोधन
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मे किया गया आंशिक संशोधन
डिजिटल डेस्क, जयपुर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मे किया गया आंशिक संशोधन। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधी बैठक शुक्रवार को जयपुर कलेक्ट्रेट में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई। अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2021 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 20 नवम्बर शुक्रवार को किया जा चुका हैं एवं मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 सोमवार को किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन संबंधी दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक है एवं मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्रामसभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वैलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन का कार्य 19 दिसम्बर को किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण 11 जनवरी 2021 तक किया जायेगा एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 15 जनवरी 2021 तक किया जायेगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आगामी 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले पात्र मतदाताओं के नाम जोडे़ जाएगे एवं अपात्र लोगों के नाम हटाने एवं नामों में सुधार करने का कार्य किया जाएगा। -----