हाई कोर्ट ने ली पुलिस की क्लास

पारसे ‘कांड’ हाई कोर्ट ने ली पुलिस की क्लास

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-10 10:10 GMT
हाई कोर्ट ने ली पुलिस की क्लास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के चर्चित ठग अजित पारसे की अग्रिम जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में सुनवाई हुई। पारसे के खिलाफ ड्राइविंग स्कूल संचालक मनीष वजलवार ने अंबाझरी पुलिस थाने में 35 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में हाई कोर्ट ने पुलिस से पूछा है कि जब शिकायत 8 नवंबर 2022 को दर्ज हो गई थी, तो पुलिस ने अब तक अंतिम रिपोर्ट पेश क्यों नहीं की है? हाई कोर्ट ने जांच अधिकारी को अंितम रिपोर्ट दायर करने के लिए 21 मार्च तक का समय दिया है। जांच अधिकारी को हाई कोर्ट को बताना है कि क्या इस प्रकरण में पारसे को गिरफ्तार करना जरूरी है? इसके साथ ही अब तक इस प्रकरण में चार्जशीट क्यों नहीं दायर की गई, इस पर भी पुलिस को जवाब देना है।

अन्य पीड़ित भी आए सामने

दरअसल, पारसे पर पहले से एक चिकित्सक को महाविद्यालय शुरू करने की अनुमति देने का वादा करके 4.36 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है। जब उसका यह प्रकरण सामने आया, तो उसके खिलाफ अन्य पीड़ितों ने भी अपनी आवाज उठाई। ऐसे ही शहर के अंबाझरी पुलिस थाने में ड्राइविंग स्कूल संचालक मनीष वजलवार ने भी शिकायत दर्ज कराई। फरियादी के अनुसार, पारसे ने उन्हें सीएसआर फंड के नाम पर 35 लाख रुपए का चूना लगाया। पारसे ने दावा किया कि उसके पास ड्राइविंग स्कूल को लेकर कुछ प्रोजेक्ट हैं। यह प्रकरण वर्ष 2018 से चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे वजलवार को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस की शरण ली।
 

Tags:    

Similar News