प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर संचालित हो रहा पार्किंग ठेका निरस्त

निविदा शर्तों का उलंघन कर रहा था ठेकेदार प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर संचालित हो रहा पार्किंग ठेका निरस्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-10 17:35 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुख्य स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर संचालित वाहन पार्किंग का ठेका शुक्रवार को निरस्त कर दिया गया। रेल प्रशासन का कहना है कि उक्त ठेका संचालक द्वारा ठेका नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। यहाँ अव्यवस्था की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते ठेका समय से 10 माह पूर्व ही निरस्त कर दिया गया। ठेका की समय अवधि जनवरी 2024 तक की है। इससे पूर्व 4 फरवरी को उक्त पार्किंग में व्यवस्था सुधारने रेल प्रशासन द्वारा एक नोटिस भी जारी किया गया था। फिलहाल यहाँ नि:शुल्क वाहन पार्किंग होगी। रेलवे अधिकारियों के साथ आरपीएफ का स्टाफ व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निगरानी रखेगा।
गौरतलब है कि 3 दिसंबर को डीआरएम विवेक शील द्वारा स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान पार्किंग में सफाई व्यवस्था सही न होने के अलावा यहाँ कर्मचारी निर्धारित ड्रेस पर भी नहीं मिले। वहीं 2 दिसंबर को सीनियर डीसीएम विश्वरंजन द्वारा यहाँ का औचक निरीक्षण किया गया था। उन्होंने यहाँ नो पार्किंग पर वाहन खड़े पाए थे। मौके पर इन वाहनों की हवा निकलवाई गई थी। वहीं दूसरी ओर वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़ा भी नहीं कराया जा रहा था। 
वर्जन...
ठेका शर्तों का पालन नहीं किए जाने पर उक्त पार्किंग ठेका निरस्त कर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर नई व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान यहाँ नि:शुल्क पार्किंग होगी। रेल प्रशासन के साथ ही आरपीएफ द्वारा व्यवस्था बनाने नजर रखी जाएगी।
-विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम
 

Tags:    

Similar News