डायरिया और वायरल फीवर का प्रकोप... ४० की क्षमता वाले बच्चा वार्ड में ५० पेशेंट भर्ती

छिंदवाड़ा डायरिया और वायरल फीवर का प्रकोप... ४० की क्षमता वाले बच्चा वार्ड में ५० पेशेंट भर्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-11 12:30 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मौसम में बदलाव के साथ डायरिया और वायरल फीवर का प्रकोप बना हुआ है। जिला अस्पताल में उल्टी-दस्त और तेज बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड मौसमी बीमारियों से ग्रसित बच्चों से भरा हुआ है। शुक्रवार को ४० बेड की क्षमता वाले बच्चा वार्ड में ५० पेशेंट भर्ती थे। १० मरीजों को अतिरिक्त या फ्लोर बेड पर भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.पवन नांदुलकर ने बताया कि मौसम में बदलाव का दुष्प्रभाव बच्चों पर अधिक पड़ रहा है। उल्टी-दस्त और वायरल फीवर से पीडि़त बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ओपीडी में दो दर्जन से अधिक मरीज पेट का संक्रमण और डायरिया की शिकायत लेकर आ रहे है। इसके अलावा तेज बुखार से जूझ रहे बच्चों को भर्ती कर इलाज दिया रहा है। इन दिनों बच्चा वार्ड मरीजों से पूरी तरह से भरा हुआ है।
खुली खाद्य पदार्थों के सेवन से करें परहेज-
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे का कहना है कि बच्चे काफी संवेदनशील होते है। मौसम में बदलाव का असर बच्चों के शरीर पर पड़ रहा है। डायरिया और वायरल फीवर के अलावा पेट में संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। खुली खाद्य सामग्री के सेवन से डायरिया का खतरा होता है। ऐसे में खुली खाद्य सामग्री के सेवन से बचे।
चिकनपॉक्स के भी पेशेंट आ रहे है-
जिला अस्पताल व निजी अस्पताल की ओपीडी में चिकन पॉक्स के पेशेंट भी आ रहे है। इस मौसम में संक्रमण का खतरा होता है। मरीजों को प्राथमिक इलाज देकर घरों में आइसोलेट होने की सलाह दी जा रही है।

Tags:    

Similar News