अनूपपुर: बुधवार प्राप्त 299 रिपोर्ट में से 9 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि संक्रमितों में 4 पुरूष, 1 बालिका एवं 4 महिलाएँ शामिल, भालूमाड़ा में 2, मझगवाँ, अनूपपुर, जमुना, कुशयारा, पड़रिया, मेडियारास एवं बदरा में 1-1 संक्रमित मिले, 5 व्यक्ति स्वस्थ होने पर किए गए डिस्चार्ज, अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 1669, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 91

अनूपपुर: बुधवार प्राप्त 299 रिपोर्ट में से 9 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि संक्रमितों में 4 पुरूष, 1 बालिका एवं 4 महिलाएँ शामिल, भालूमाड़ा में 2, मझगवाँ, अनूपपुर, जमुना, कुशयारा, पड़रिया, मेडियारास एवं बदरा में 1-1 संक्रमित मिले, 5 व्यक्ति स्वस्थ होने पर किए गए डिस्चार्ज, अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 1669, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 91

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-06 09:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार प्राप्त 299 रिपोर्ट में से 9 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 4 पुरूष, 1 बालिका एवं 4 महिलाएँ शामिल हैं। उक्त में से भालूमाड़ा में 2, मझगवाँ, अनूपपुर, जमुना, कुशयारा, पड़रिया, मेडियारास एवं बदरा में 1-1 संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 1669 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 91 है। बुधवार को 5 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार अब तक 1564 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा जिले के 14 निवासियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। अब तक 23559 सैम्पल कोरोना जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं।

Similar News