31 अक्टूबर को जिला न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन -

31 अक्टूबर को जिला न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन -

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-21 10:19 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, इन्दौर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुशील कुमार शर्मा के आदेशानुसार जिला न्यायालय इंदौर में 31 अक्टूबर, 2020 को ऑनलाइन स्थायी एवं निरन्तर लोक अदालत का आयोजन जायेगा। जिला प्राधिकरण के सचिव श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 31 अक्टूबर, 2020 को सुलह-समझौते के आधार पर मोटर दुर्घटना दावा क्षतिपूर्ति (क्लेम) प्रकरण, व्यवहार वाद प्रकरण एवं धारा-138 एन.आई.एक्ट के प्रकरणों को निराकरण हेतु ऑनलाइन स्थायी एवं निरन्तर लोक अदालत हेतु गठित खण्डपीठों में रखा जायेगा। उक्त लोक अदालत में क्लेम प्रकरण, व्यवहार वाद प्रकरण एवं धारा-138 एन.आई.एक्ट के प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु शासन द्वारा कोविड-19 में दिये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये समझौता योग्य प्रकरणों के समझौता डाकेट को जिला न्यायालय एवं जिला प्राधिकरण की ई-मेल पर प्रस्तुत कर सकेंगे, जिससे उक्त प्रकरणों का निराकरण गठित खण्‍डपीठ द्वारा लोक अदालत के दिन किया जायेगा। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ऐसे सभी पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं से अपील की गयी है कि वे अपने क्लेम प्रकरण, व्यवहार वाद प्रकरण एवं धारा-138 एन.आई.एक्ट के प्रकरण जो न्यायालय में विचाराधीन है, को अधिक से अधिक संख्या में समझौतावार्ता कर उक्त प्रकरणों का निराकरण कराकर लोक अदालत योजना का लाभ उठायें।

Similar News