अपहृत किशोरी को कोर्ट में पेश करने का आदेश
अपहृत किशोरी को कोर्ट में पेश करने का आदेश
डिजिटल डेस्क ,जबलपुर। हाईकोर्ट ने एसपी जबलपुर और अधारताल थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि अधारताल थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरी को 20 जून को कोर्ट में पेश किया जाए। जस्टिस अंजुली पालो की एकल पीठ ने गृह सचिव, डीजीपी, एसपी जबलपुर और अधारताल थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब-तलब भी किया है।
बेटी को बंधक बनाकर रखा है
अधारताल निवासी महिला की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में कहा गया कि 29 मई 2019 को चांदमारी तलैया निवासी युवक सौरभ डेविड ने उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है। इसके बाद से उसकी बेटी को बंधक बनाकर रखा गया है। अधारताल पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर धारा 363 का प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन किशोरी को तलाश करने के लिए प्रयास नहीं कर रही है। अधारताल पुलिस ने अभी तक संदेही युवक के परिजनों के बयान तक दर्ज नहीं किए है। इस संबंध में एसपी जबलपुर को भी आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रांरभिक सुनवाई के बाद एकल पीठ ने अपहृत किशोरी को 20 जून को कोर्ट में पेश करने का आदेश देते हुए अनावेदकों को नोटिस जारी किया है।
दस्तक अभियान को दें सर्वोच्च प्राथमिकता
कलेक्टर भरत यादव ने दस्तक अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों को दिए हैं। श्री यादव आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे । श्री यादव ने बैठक में केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की । बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुरली अग्रवाल , जिला कार्यक्रम अधिकारी एम एल मेहरा तथा सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी मौजूद थे । कलेक्टर ने बैठक में चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि उन्हें अपने - अपने क्षेत्र में दस्तक अभियान पर नियमित रूप से निगरानी रखनी होगी । उन्होंने अभियान के प्रति गम्भीरता बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ से जुड़े इस अभियान में जहाँ अच्छा काम करने वाले अधिकारी - कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा वहीं लापरवाही बरतने वालों को कठोर कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा । श्री यादव ने दस्तक अभियान की प्रत्येक गतिविधि का प्रचार - प्रसार करने के निर्देश भी बैठक में दिए ताकि अभियान के प्रति आम लोंगों में जागरूकता पैदा हो।