अन्य राज्यों से आने वाले बांस पर टैक्स नहीं देता ओपीएम
शहडोल अन्य राज्यों से आने वाले बांस पर टैक्स नहीं देता ओपीएम
डिजिटल डेस्क,शहडोल। एशिया की दूसरे बड़े कागज कारखाने ओरिएंट पेपर द्वारा बांस खरीदी में लाखों के मंडी टैक्स का भुगतान नहीं करने पर मंडी समिति द्वारा कार्रवाई की गई है। पत्राचार के बाद भी मंडी टैक्स नहीं चुकाने पर असम से ओपीएम आने वाले बांस से लदे ट्रकों को जब्त करना शुरू कर दिया। ट्रक क्रमांक यूपी 72 पी 8756 व एमएच 18 बीजी 7652 को जब्त किया गया। जिनमें 16.12 व 21.77 टन बांस लोड था। उक्त कार्रवाई मंडी के सहायक उपनिरीक्षक जीपी बांधव, रामनाथ बैगा व अशोक कुमार पाण्डेय द्वारा की गई।
मंडी बुढ़ार के सचिव रमेशलाल वनवासी ने बताया कि प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों से बांस मध्यप्रदेश में आने पर नियमानुसार मंडी टैक्स का भुगतान सम्बंधित मंडी समिति को किए जाने का प्रावधान है। लेकिन ओपीएम प्रबंधन अन्य राज्यों से बांस क्रय तो करता है लेकिन मंडी टैक्स देने में आनाकानी की जाती है। पूर्व में ओपीएम द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका लगाकर प्रदेश के बाहर से मिल आने वाले बांस पर मंडी टैक्स नहीं अदा करने को चुनौती दी गयी थी। जिसे न्यायालय द्वारा ख़ारिज कर दिया गया था। मंडी के अनुसार वर्ष 2020 से अब तक लाखों रुपए मंडी टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सचिव ने बताया कि इसी से सम्बंधित ओपीएम की एक अन्य याचिका को भी उच्च न्यायालय द्वारा 20 फरवरी 2022 को खारिज कर दिया गया है।