बालाघाट: पीओएस मशीन से रासायनिक खाद के विक्रय पर दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

बालाघाट: पीओएस मशीन से रासायनिक खाद के विक्रय पर दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-03 09:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय में दिनांक 02 नवंबर 2020 को रासायनिक खाद के पीओएस मशीन में भंडारण व विक्रय के संबंध में आनलाइन वी.सी. के माध्यम से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस संबंध में एस. के. शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट ने बताया कि रासायनिक खाद के पीओएस मशीन में भंडारण व विक्रय के सबन्ध में शीर्ष स्तर भोपाल से आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया। इस दौरान ऑनलाइन प्रशिक्षण में शाखा प्रबंधक आशीष मिश्रा, अशोक भवरे, एस एल तुरकर सहित सभी शाखा प्रबंधक, बैंक समिति प्रबन्धक शामिल हुये। इस अवसर पर आलोक दुबे बैंक प्रशासक व उपायुक्त सहकारिता, एस के शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट, पी जोशी प्रभारी विपणन, राकेश असाटी, प्र. प्रवास राजेश नगपुरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Similar News