इन्दौर: ऑनलाइन नामांकन पत्र भी भरे जा सकेंगे सभा, जुलूस, रैली आदि आयोजन की अनुमतियों के लिये सिंगल विंडो आधारित ऑनलाइन व्यवस्था "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"
इन्दौर: ऑनलाइन नामांकन पत्र भी भरे जा सकेंगे सभा, जुलूस, रैली आदि आयोजन की अनुमतियों के लिये सिंगल विंडो आधारित ऑनलाइन व्यवस्था "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"
डिजिटल डेस्क, इन्दौर। इंदौर जिले में 9 अक्टूबर से सांवेर विधानसभा उप चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। इस बार उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भी जमा कर सकेंगे। निर्वाचन के दौरान सभी, जुलूस, रैली आदि आयोजन तथा हैलीकॉप्टर उतारने की अनुमतियों के लिये सिंगल विंडो आधारित ऑनलाइन व्यवस्था रहेगी। कोई भी नागरिक सी-विजिल मोबाइल एप के माध्यम से मौके से ही आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की साक्ष्य सहित शिकायत दर्ज करा सकते है। दर्ज शिकायतों का त्वरित जॉच होगी और तुरंत ही आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। चुनाव प्रचार में उपयोग में लाये जाने वाले वाहनों की अनुमति भी ऑनलाइन दी जायेगी। यह जानकारी आज यहां कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दी गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चन्द्र, पुलिस अधीक्षक श्री सुरज वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा तथा श्री अभय बेड़ेकर सहित अन्य अधिकारी और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्वाचन के दौरान की जा रही ऑनलाइन व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिये व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। बैठक में बताया गया कि फोटो निर्वाचक नामावली के सतत अद्यतन की कार्यवाही 06 अक्टूबर, 2020 तक की गई है। निर्वाचन की सूचना जारी होने के साथ ही मतदाता सूची में निरसन व संशोधन की कार्यवाही फ्रिज हो गई है। मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए प्राप्त फार्म का निराकरण 13 अक्टूबर तक किया जायेगा। राजनीतिक दलों को प्रदाय की जाने वाली मतदाता सूची 20 अक्टूबर तक दी जाएगी। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा वोटर स्लिप का वितरण 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर की अवधि में किया जाएगा। 28 अक्टूबर को अवितरित शेष वोटर स्लिप की अल्फाबेटिकल सूची बूथ लेवल अधिकारी द्वारा तैयार कर रिटर्निंग अधिकारी को दी जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा वोटर स्लिप के वितरण का कार्यक्रम तैयार कर अग्रिम सूचना राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं बूथ लेवल एजेंट को दी जाएगी। श्री मनीष सिंह ने कहा कि राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति शीघ्र कर दी जाये। दिव्यांग, बुजुर्ग तथा कोरोना के मरीजों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा विधानसभा क्षेत्र क्र. 211-सावेर (अ.जा.) में 80 आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता, कोविड एक्टिव पॉजिटिव एवं सस्पेक्टेड मतदाता, निर्वाचन कर्तव्य पर लगे विधानसभा क्षेत्र सांवेर से संबंधित पुलिसकर्मी, होमगार्ड व अन्य अधिकारी/कर्मचारी को पोस्टल बैलेट जारी किए जाएंगे। आगामी 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के मध्य बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा प्रारूप 12-घ का वितरण किया जाएगा। आगामी 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के मध्य ऐसे मतदाता जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सहमति दी जाएगी, मतदान की कार्यवाही कराई जाएगी। बैठक में सुविधा पोर्टल के माध्यम से ई-नामांकन भरने, अनुमतियो के लिये आवेदन करने, सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायतें करने की प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर कार्यालय में शिकायत के लिये दर्ज टोल-फ्री नम्बर-1950 के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही वोटर हेल्पलाइन के बारे में भी विस्तार से बताया गया। पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एनआईसी की सूचना अधिकारी सुश्री सुनीता जैन ने जानकारी दी।