गुना: दो महीने तक चलेगा जिला न्यायालय गुना द्वारा ऑनलाईन विधिक जागरूकता वेबिनार

गुना: दो महीने तक चलेगा जिला न्यायालय गुना द्वारा ऑनलाईन विधिक जागरूकता वेबिनार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-29 10:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गुना। गुना जिला न्यायालय गुना द्वारा अधिवक्तों व पुलिस अधिकारियों के लिये आयोजित किया जा रहा ऑनलाईन विधिक जागरूकता वेबिनार लगभग दो माह से अधिक समय तक चलेगा। उक्त वेबिनार में विभिन्न कानूनों पर विषय विषेषज्ञों द्वारा जागरूकता प्रदान की जायेगी। जिसमें प्राथमिक, द्वितीयक एवं इलैक्ट्रोनिक साक्ष्य से संबंधित विधि- श्री हर्षसिंह बहरावत अपर जिला जज गुना, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मामलों से संबंधित विधि- श्री भरत कुमार व्यास अपर जिला जज भोपाल, पुलिस एवं न्यायिक रिमांड-श्री के.जी.राठौर एडीपीओ गुना, साक्षियों का परीक्षण एवं प्रति परीक्षण की कला एवं उत्तराधिकार विधि- श्री आशीष श्रीवास्तव अपर जिला जज नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़, महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध विशेषकर पॉक्सो एक्ट के संबंध में- श्री मनीश शर्मा अपर जिला जज बिजावर जिला छतरपुर, अन्वेषण से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य- श्री प्रदीप मित्तल विशेष न्यायाधीश गुना, आपराधिक मामलों में समझौता एवं प्रकरण वापसी से संबंधित प्रावधान- श्री सुनील कुमार खरे, न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना, एनडीपीएस एक्ट से संबंधित विधिक प्रावधान- श्री संजय चतुर्वेदी अपर जिला जज गुना, आपराधिक अपील व पुनरीक्षण-श्री प्रदीप दुबे अपर जिला जज गुना, कोर्ट फीस एवं मूल्यांकन- श्री अवधेश कुमार गुप्ता, अपर जिला जज एवं विधिक सलाहकार लोकायुक्त भोपाल, ड्राप्टिंग एण्ड प्लीडिंग-श्री अभिषेक गौर, अपर जिला जज जबलपुर, धारा 165 म.प्र. भू-राजस्व संहिता- श्री रवि प्रकाश जैन, अपर जिला जज गुना, परिस्थितिजन्य साक्ष्य- श्री अश्‍वाक अहमद खांन, अपर जिला जज गुना, ई-फाईलिंग, ई-सर्विसेज, ई-जागरूकता-श्री मनीश ठाकुर, अपर जिला जज, जबलपुर द्वारा वर्चुअल विधिक जागरूकता प्रदान की जाएगी। वेबिनार से जुड़ने हेतु ऑनलाईन लिंक समय-समय पर जिला न्यायालय गुना द्वारा जारी की जाएगी।

Similar News