ऑनलाइन ठगी... व्यापारी के खाते से उड़ाए १ लाख रुपए
छिंदवाड़ा ऑनलाइन ठगी... व्यापारी के खाते से उड़ाए १ लाख रुपए
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा ।पांढुर्ना के एक किराना व्यापारी ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए है। गूगल से एक कोरियर कंपनी का टोल फ्री नम्बर सर्च कर कॉल करने के बाद व्यापारी के खाते से १ लाख ८ हजार ८३९ रुपए गायब हो गए। व्यापारी ने ऑनलाइन ठगी की लिखित शिकायत पुलिस से की है।
व्यापारी दर्शित शाह ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि एक डाक का लोकेशन पता करने के लिए गूगल से कोरियर का नम्बर सर्च किया था। टोल फ्री नम्बर 8917576698 पर कॉल किया था। कॉल पर सामने वाले व्यक्ति ने एक लिंक भेजकर इसमें 10 रुपए का पेमेंट करने कहा था। मेरे द्वारा दस रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। इसके बाद बगैर किसी लेनदेन के मेरे बैंक खाते से दस बार में 1 लाख 8 हजार 839 रुपए कट गए। जिसके मैसेज मुझे मोबाइल पर आए। यह राशि कैसे कटी और कहां गई, इसका कोई पता नहीं लग पा रहा है। दर्शित शाह ने बैंक जाकर मामले की सूचना दी है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।