बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत 

सड़क के किनारे खड़े 3 लोगों को किया घायल बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-21 09:59 GMT
बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत 

डिजिटल डेस्क लांजी बालाघाट । तेज गति से आ रही बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कृष्णा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी08 एएन8194 हैदराबाद से लांजी आ रही थी कि मुख्यालय से दस किलोमीटर पहले ग्राम सदरा में बस स्टैंड के समीप कॉपरेटिव बैंक के सामने खड़े लोगो को बस ने अपनी चपेट में लेते हुए पूरी गति के साथ दौडऩे लगी । बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई  तथा 3 लोग घायल हो गए। मृतक का नाम ईसुलाल मोतिया वल्थरे 60 वर्ष करेजा निवासी बताया गया है । घायलों में खेलचंद पिता नीलकंठ नगपुरे 55 वर्ष सिंगोला निवासी व नंदलाल राम चंद लीलहारे 56 वर्ष निवासी टेके पार जो की बैंक कार्य से सामने खड़े थे शामिल हैं । कु लक्ष्मी नीलकंठ रनदीवे 19 वर्ष निवासी सदरा बस स्टेंड पर खड़ी लांजी कॉलेज आने के लिए बस का इंतजार कर रही थी वह भी इसके चपेट में आने से घायल हो गई। घटना लगभग 11.35 की बताई जारही है। घटना उपरांत गुस्साए ग्रामीणों ने बस के कांच को भी तोडफ़ोड़ कर दी। चालक का नाम गौतम कुमार मेश्राम राजनांदगांव निवासी व परिचालक का नाम प्रेमजित सिंग बताया जा रहा है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है । 
 

Tags:    

Similar News