नदी-नाले उफान पर, कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा
बालाघाट नदी-नाले उफान पर, कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा
डिजिटल डेस्क, बालाघाट । जिले में हो रही अनवरत बारिश से बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण ग्रामीण अंचलों में नदी-नाले पर उफान पर आ चुके हैं। कई मार्गांे में आवागमन प्रभावित हुआ है। जिले के धपेरा, मोहगांव से लालबर्रा मार्ग पर लगातार हो रही बारिश के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन बंद है। इसी तरह लांजी में अधिक बारिश के कारण क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क बुधवार को जिला मुख्यालय से टूटा रहा। सेवती सिंगोला मार्ग पर छोटे पुलियों के डूब जाने से आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। भद्दारा वानांचाल क्षेत्र के गांवों का भी संपर्क बाधित रहा। पुलिया पर पानी होने से अमेड़ा-पथारगांव मार्ग से अवरुद्ध रहा। थाना कटंगी के ग्राम देवथान से मिली जानकारी के अनुसार, गांव के पास स्टॉप डेम क्षतिग्रस्त होने से कटंगी देवथान नाले का रपटा डूबने से आवागमन टूट चुका है। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वही, संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध जिला सिवनी के चार गेट से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे वैनगंगा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है।