30 सितंबर को 53 मरीज कोरोना पाजेटिव आए 29 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
30 सितंबर को 53 मरीज कोरोना पाजेटिव आए 29 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। 30 सितंबर 2020 को देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 53 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार कोरोना पाजेटिव 29 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 30 सितम्बर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1158 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 750 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 391 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 10 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 7 मरीजों की मृत्यु हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए 53 मरीजों में बिरसा तहसील के मलाजखंड का 01 मरीज, कनिया का 01 मरीज, लांजी तहसील के ग्राम कुल्पा के 02 मरीज, पौसेरा के 02 मरीज, बोलेगांव के 02 मरीज, बोथली का 01 मरीज, बिरनपुर के 02 मरीज, वार्ड नंबर-05 लांजी का 01 मरीज, किरनापुर तहसील के ग्राम बम्हनगांव का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के अंतर्गत भटेरा चौकी का 01 मरीज, हनुमान चौक पद्मश्री अपार्टमेंट का 01 मरीज, मोतीनगर के 05 मरीज, बुढ़ी का 01 मरीज, प्रेमनगर का 01 मरीज, सुजान धर्मशाला के पास का 01 मरीज, जिला चिकित्सालय बालाघाट का 01 मरीज, कटंगी तहसील के अंतर्गत ग्राम अगासी का 01 मरीज, बोनकट्टा का 01 मरीज, सावंगी के 03 मरीज, वार्ड नंबर-14 कटंगी का 01 मरीज, लालबर्रा तहसील के ग्राम बहियाटिकुर के 02 मरीज व बल्हारपुर के 03 मरीज, कनकी का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बैहर के वार्ड नंबर-10 के 03 मरीज, वार्ड नंबर-14 का 01 मरीज, बालाघाट तहसील के अंतर्गत वार्ड नंबर-14 हट्टा का 01 मरीज, चांगोटोला का 01 मरीज, ग्राम भरवेली के वार्ड नंबर-01 के 02 मरीज, वारासिवनी तहसील के ग्राम सोनझरा के 02 मरीज, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड नंबर-14 गंगोत्री कालोनी के 04 मरीज, वार्ड नंबर-06 का 01 मरीज, वार्ड नंबर-05 का 01 मरीज, परसवाड़ा तहसील के ग्राम चंदना का 01 मरीज शामिल है।