होशंगाबाद: एक नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर शासकीय भवनों पर रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी
होशंगाबाद: एक नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर शासकीय भवनों पर रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी
Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-30 08:08 GMT
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद प्रतिवर्ष एक नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाता है, जिसमें राजधानी भोपाल और जिला स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस वर्ष नोवल कोरोना वायरस कोविड- 19 को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश में स्थित समस्त मुख्य शासकीय भवनों पर एक नवम्बर की रात्रि में प्रकाश व्यवस्था की जायेगी। इस सिलसिले में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश दिये गये हैं। शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार सभी जिला प्रमुखों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा समस्त तहसीलदार को भी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।