जंगली सुअर का शिकार करने बिछाये गये करंट की चपेट में वृद्ध झुलसा

जंगली सुअर का शिकार करने बिछाये गये करंट की चपेट में वृद्ध झुलसा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-23 12:55 GMT
जंगली सुअर का शिकार करने बिछाये गये करंट की चपेट में वृद्ध झुलसा

डिजिटल डेस्क बालाघाट। ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम आमगांव के कौडिय़ाटोला में खेत से लगे जंगल से खेत की ओर आने वाले जंगली सुअर का शिकार करने बिछाये गये करंट की चपेट में आये 50 वर्षीय वृद्ध के करंट से झुलसने के बाद उसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
मिली जानकारी अनुसार वृद्ध चैनलाल पिता हिरालाल उइके का खेत में धान की फसल लगी है, चूंकि जंगल के पास खेत होने से उसके खेत में जंगली सुअर घुसकर फसल को खराब कर देते है, जिसके चलते बीते 22 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे वह खेत में आने वाले जंगली सुअर को भगाने खेत गया था, इस दौरान ही वह किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगल से खेत की ओर आने वाले जंगली सुअर का शिकार करने बिछाये गये करंट की चपेट में आ गया। बिजली के करंट से वृद्ध के कंधे के पास शरीर का भाग, दाहिने हाथ की कोहनी और गाल और मुंह झुलस गया है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे बीती रात एम्बुलेंस से उपचारार्थ जिला चिकित्सालय लाया। जहां भर्ती कराकर उसका उपचार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News