नकली दवाओं के बिक्री की शिकायत पर पहुंचे अधिकारी, लिये नमून

बलिया नकली दवाओं के बिक्री की शिकायत पर पहुंचे अधिकारी, लिये नमून

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-01 13:11 GMT
नकली दवाओं के बिक्री की शिकायत पर पहुंचे अधिकारी, लिये नमून

डिजिटल डेस्क, बलिया। नकली दवा बेचने की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को जांच के लिये के क्षेत्र में पहुंचे औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल ने दवा की दुकानों का निरीक्षण किया साथ ही सन्दिग्ध दवाओं के नमूने लिये। सभी नमूनों को जांच के लिये भेज दिया गया। जनसुनवाई पोर्टल पर किसी ने पकवाइनर क्षेत्र में नकली दवा बेचने की शिकायत किया था। जिसपर कार्यवाही के निर्देश औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल को दी गयी। निर्देश पाते ही वे कृष्णा मेडिकल स्टोर, शिवम मेडिकल स्टोर व नदौली में स्थित विवेक मेडिकल स्टोर से संदिग्ध दवाओं के दो दो नमूने लिए। दवा दुकानों के निरीक्षण की खबर क्षेत्र फैलते हड़कंप मच गया और अधिकांश दुकानदार मेडिकल स्टोर को बंद कर फरार हो गए। औषधि निरीक्षक ने सभी 6 नमूनों को जांच के लिए भेज दिया। श्री शुक्ल ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय भी उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News