देवास: किसी भी अभ्‍यार्थी ने नाम-निर्देशन पत्र वापस नहीं लिया - हाटपीपल्या उपनिर्वाचन 2020

देवास: किसी भी अभ्‍यार्थी ने नाम-निर्देशन पत्र वापस नहीं लिया - हाटपीपल्या उपनिर्वाचन 2020

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-20 09:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, देवास। देवास भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हाटपीपल्‍या विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये अभ्‍यार्थियों से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य शनिवार को किया गया। संवीक्षा के दौरान 11 अभ्‍यार्थियों के नामनिर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये थे। आज नाम-निर्देशन पत्र वा‍पसी की अंतिम तारीख थी। किसी भी अभ्‍यार्थी ने नाम निर्देर्शन पत्र वापस नहीं लिया। हाटपीपल्‍या विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 अभ्‍यार्थियों में बीजेपी से मनोज चौधरी पिता नारायणसिंह चौधरी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से कुं. राजवीर सिंह बघेल पिता राजेन्‍द्र सिंह, बीएसपी से राजेश नागर पिता सज्‍जनसिंह, इण्डिया जनशक्ति पार्टी से अजय सिंह सेंधव पिता बहादुर सिंह, शिवसेना से कमल प्रतापसिंह सेंधव पिता प्रताप सिंह, निर्दलीय उमेश चौधरी पिता कमलसिंह, निर्दलीय नरेन्‍द्र गुप्‍ता पिता भगवानदास, निर्दलीय रणछोड पिता चुन्‍नीलाल, निर्दलीय विक्रम कुमार कटैलिहा पिता विष्‍णुप्रसाद, निर्दलीय सादिक शेख पिता बशीर शेख तथा निर्दलीय सूरज सिंह पिता भंवर सिंह शामिल हैं।

Similar News