होशंगाबाद: नवागत एसडीएम मेरावी ने की आगामी त्यौहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था तथा कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा
होशंगाबाद: नवागत एसडीएम मेरावी ने की आगामी त्यौहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था तथा कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद नवागत एसडीएम सुश्री भारती मेरावी ने अपनी पदस्थापना के पहले दिन अधिकारियों एवं धार्मिक संप्रदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगामी धार्मिक त्यौहारों एवं पर्वों पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में आगामी धार्मिक त्यौहारों पर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी पर्वो पर चल समरोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। इस दौरान शहर काजी अशफाक अली एसडीओपी मंजू चौहान, तहसीलदार श्री शैलेंद्र बड़ोनिया, श्रीमती निधि चौकसे, सीएमओ माधुरी शर्मा, मौजूद रहे। एसडीएम ने आगामी त्योहारों पर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद उन्होंने अनुभाग होशंगाबाद में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश। एसडीएम भारती मेरावी ने अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण किया एवं बाढ़ आपदा राहत राशि एवं धान पंजीयन सत्यापन कार्य की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।