सोशल मीडिया पर हैशटैग- अतीक और असद शहीद बताकर पेश, जानिए - क्या है दहशत फैलाने का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा

साइबर पुलिस अलर्ट सोशल मीडिया पर हैशटैग- अतीक और असद शहीद बताकर पेश, जानिए - क्या है दहशत फैलाने का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-21 14:39 GMT
सोशल मीडिया पर हैशटैग- अतीक और असद शहीद बताकर पेश, जानिए - क्या है दहशत फैलाने का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा

डिजिटल डेस्क, मुंबई, आशीष सिंह। गैंगस्टर अतीक अहमद और असद अहमद की हत्या के बाद अब सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा जारी है। खबर हैरान करने वाली है, अतीक अहमद और असद की वीडियो एडिट कर उनके समर्थन में वीडियो वायरल किया जा रहा है, वायरल किए जा रहे वीडियो में नाबालिग बच्चों तक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन वीडियोज में अतीक अहमद की मौत को शहीद के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है। अतीक ही नहीं बल्कि असद की मौत को भी शहीद के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कवायद जारी है 

साइबर पुलिस अब ऐसी वीडियो और फोटो पर पैनी नजर बनाए हुए है. अतीक ही नहीं बल्कि असद की मौत को भी शहीद के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कवायद जारी है।

लगातार वायरल हो रहे इन वीडियोज पर महाराष्ट्र साइबर सेल हरकत में आई। अतीक अहमद से जुड़े इन वीडियो को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस से संपर्क साधा है और इसकी जानकारी साझा की है। महाराष्ट्र साइबर सेल के सुप्रिडेंट संजय शित्रे के मुताबिक इस तरह लगातार वायरल हो रहे वीडियो को ब्लॉक करने के लिए साइबर सेल ने नोडल एजन्सियों को जानकारी दी। ताकि वीडियो ब्लॉक किए जाएं। साथ ही इन वीडियोज को अपलोड करनेवालों की तलाश के साथ साथ आम लोगों के लिए भी सूचना जारी की है कि मोबाइल फोन पर आनेवाले आपत्तिजनक या फिर देश विरोधी कार्यों में लिप्त लोगों की प्रशंसा, सम्मान या शहादत से जुडे वीडियोज शेय़र न करें और न ही सोशल मीडिया पर डालें.

इस सूचना के तहत मोबाइल पर आनेवाले आपत्तिजनक या देश विरोधी संदेश के वीडियो शेयर न करें और न ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। यदि ऐसा करते हुए कोई पाया गया, तो इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत कार्रवाई होगी. 

इस ऑनलाइन प्रोपेगेंडा के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ साम्प्रदायिक माहौल खड़ा करने की कवायद है। जिसका आंशिक प्रमाण जांच एजेंन्सियों को मिला है। अतीक के प्रति सहानुभूति पैदा करने की कोशिश में हैशटैग चलाया जा रहा है। #Atiqwadi #Masiha #sheruttarpradesh हैशटैग का इस्तेमाल हो जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर पसर रहा कंटेन्ट

वह था शेर जिसे गीदड़ों तुमने धोखे से मारा है 
तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा
यारों जंग का ऐलान कर दो 
कभी खुले शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्ले तक तबाह हो जाएंगी 
हां मैं अतीक वादी हूं
उस से बदला लेने जाना है 

@mustijaab_gaddi_0786

@Atiqahmadofficial

@sana_khan_ff_786

@atiq_ahmed_17052

https://www.instagram.com/reel/CrIj0tGN5YE/?igshid=YmMyMTA2M2Y

जैसे हैंडल से अतीक को शहीद बताकर प्रमोट किया जा रहा है, वीडियो में हरियाणवी गानों का इस्तेमाल किया गया है।

बीड जिले में अतीक - अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर पुलिस ने हटाए 

इसके पहले बीड जिले में मजालगांव में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर ने सनसनी फैला दी थी। जैसे ही वहां पोस्टर लगने की सूचना पुलिस को मिली थी, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पोस्टर को तुरंत हटवा दिए थे। इसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस इस बात की पड़ताल में जुटी गई थी कि पकड़े गए आरोपियों के अतीक गैंग से कोई संबंध थे क्या.

Tags:    

Similar News