गौ तस्करी का नया फंडा: मिनी बस से ले जा रहे थे मवेशी

सिवनी गौ तस्करी का नया फंडा: मिनी बस से ले जा रहे थे मवेशी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-04 13:04 GMT
गौ तस्करी का नया फंडा: मिनी बस से ले जा रहे थे मवेशी

डिजिटल डेस्क, सिवनी। मवेशी तस्करी के लिए तस्करों ने नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं ।शनिवार की अलसुबह आदेगांव की पुलिस ने मवेशी तस्करी में कार्रवाई की जहां मवेशियों को मिनी बस से नागपुर की ओर ले जाया जा रहा था ।मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जबकि दो अन्य फरार हैं। पकड़ा गया आरोपी नागपुर के राजीव गांधी नगर के आयशा मस्जिद के पास का रहने वाला है ।मिनी बस में 12 मवेशी क्रूरता पूर्वक भरे थे।आदेगांव थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि सफेद रंग की मिनी बस क्रमांक एमएच40 बीजी 7467 से मवेशियों को नागपुर के कत्लखाने ले जाए जा रहा है। टीम बनाकर कुरमुंडा नाले के पास जाम लगाकर बस को रोका गया ।दो आरोपी कूदकर जंगल की ओर भाग गए जबकि एक पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी फाजिल रजा ने बताया कि मवेशियों को नरसिंहपुर के जंगल से लोड किए गए थे उन्हें नागपुर ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी दुबे ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं इसका पता लगाया जा रहा है।आरोपियों ने बस की सभी सीटें पहले ही मवेशी तस्करी के लिए निकाल ली थी।

Tags:    

Similar News