चुनाव कार्य में लापरवाही पड़ी भारी,दो निलंबित,११ को नोटिस

सिवनी चुनाव कार्य में लापरवाही पड़ी भारी,दो निलंबित,११ को नोटिस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-25 11:17 GMT
चुनाव कार्य में लापरवाही पड़ी भारी,दो निलंबित,११ को नोटिस

डिजिटल डेस्क, सिवनी। चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया जबकि ११ सेक्टर अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया। यह कार्रवाई कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने की।निलंबित किए गए शिक्षकों में उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बरघाट में प्राथमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ शिवरतन धुर्वे जो कि मतदान अधिकारी क्रमांक 2 के रूप में पदस्थ किए गए थे। वे शुक्रवार 24 जून को मतदान सामग्री वितरण स्थल पर अनुपस्थित थे। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राथमिक शिक्षक गुलाब सिंह सरूते विगत 22 जून को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लखनादौन में आयोजित हुए मतदान दलों के प्रशिक्षण में शराब के नशे में पाए गए जिसके चलते इन्हें भी निलंबित किया गया है।
इन सेक्टर अधिकारियों को नोटिस
शुक्रवार को प्रथम चरण के मतदान को लेकर सिवनी एवं बरघाट में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 11 सेक्टर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। सहायक यंत्री भूपेन्द्र सिंह उइके, सहायक यंत्री ऋ षभ साहू, एसडीओ पवन कुमार पटवा, ,जिला रोजगार अधिकारी विनोद कुमार सदाफ ल, कृषि विभाग के सहायक संचालक पवन गौरव एवं सहायक संचालक उद्यान आशा उपवंशी वासेवार तथा धु्रव कुमार  झारिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उपसंचालक सामाजिक न्याय बीएस बघेल,संजय जाटव, आरईएस के ईई प्रेमकुमार कुसमारे ,जिला खनिज अधिकारी आर के खातरकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।


 

Tags:    

Similar News