निर्माण कार्य में बरती लापरवाही, ३ फर्मे होंगी ब्लैक लिस्ट

छिंदवाड़ा निर्माण कार्य में बरती लापरवाही, ३ फर्मे होंगी ब्लैक लिस्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-11 12:33 GMT
निर्माण कार्य में बरती लापरवाही, ३ फर्मे होंगी ब्लैक लिस्ट

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जलजीवन मिशन के तहत निर्माण में लापरवाही बरतने वाली तीन ठेका फर्मों के खिलाफ पीएचई विभाग सख्त हो गया है। निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर तीन ठेका फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी की जा रही है। फर्मे ब्लैक लिस्ट हुई तो ८ से अधिक टेंडर निस्तर हो जाएंगे।
जानकारी अनुसार जलजीवन मिशन के तहत परासिया व छिंदवाड़ा डिविजन की तीन ठेका फर्मों ने ९ माह की निर्धारित समय सीमा में ३५ प्रतिशत से ज्यादा का काम नहीं कर पाया। ठेकेदारों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों के घरों तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पाया है। लगातार नोटिस भेजने के बाद भी प्रोगे्रस नहीं दिखाने पर दोनों डिविजन के ईई ने लापरवाह ठेकेदारों को चिन्हित करना शुरु कर दिया है। अब तक तीन फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव भेजा गया है। अन्य लापरवाहों की भी सूची तैयार हो रही है।
इन फर्मो के खिलाफ एक्शन में विभाग
१- सेमसू इंटरप्राइजेज: तामिया में २, परासिया में १ टेंडर निर्धारित अवधि में पूरा नहीं कर पाए, महज २५ से ३० प्रतिशत ही निर्माण कार्य हो पाया था।
२- एक्वालाल टेक्नालॉजी: जामई में १, परासिया में २ और अमरवाड़ा में १ टेंडर निर्धारित अवधि में पूरा नहीं कर पाए। ३० से ३५ प्रतिशत काम हो पाया।
३- सर्वेंद्र सूर्यवंशी: मोहखेड़ क्षेत्र में एक टेंडर लिया गया था। ९ माह की अवधि पूरी होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाए हैं।

Tags:    

Similar News