राकांपा विधायक कारेमोरे ने मांगी माफी
इतना गुस्सा क्यों आया राकांपा विधायक कारेमोरे ने मांगी माफी
डिजिटल डेस्क, भंडारा। तुमसर-मोहाड़ी विधानसभा क्षेत्र के राकांपा विधायक राजू कारेमोरे ने कहा कि शुक्रवार, 31 दिसंबर की रात्रि में मोहाड़ी थाने में मेरे द्वारा जिस तरह की अश्लील भाषा का उपयोग किया गया, वह अशोभनीय है। जनप्रतिनिधि हो या कोई और इन शब्दों का उपयोग करना गलत है। इसके लिए मंै सभी माताओं, बहनों तथा नागरिकों की माफी मांगता हंू। लेकिन ऐसी गालियां देने की जरूरत क्यू पड़ी और इतना गुस्सा क्यू आया, यह भी जानना जरूरी हंै। शुक्रवार की रात्रि में मोहाड़ी थाने में हुए हंगामे के बाद रविवार, 2 जनवरी को मोहाड़ी में विधायक के जनसंपर्क कार्यालय मंे आयोजित पत्र परिषद में अपना पक्ष रखते हुए विधायक कारेमोरे ने यह बात कहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि,पुलिस ने मेरे करीबी दो लोगों की बेरहमी से पिटाई कर उनकी 50 लाख की नकद राशि गायब कर दी है। इस सारे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तथा दोषी रहने पर मुझ पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि, 31 दिसंबर की रात्रि में मेरे करीबी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी यासिन छव्वारे व अविनाश पटले यह भंडारा से काम निपटाकर वरठी मार्ग से होते हुए तुमसर जा रहे थे। उस समय दोपहिया सवार पुलिस कर्मचारी के साथ इंडिकेटर नहीं देने के कारण विवाद हुआ था। यह विवाद आगे बढ़ा और महिला विकास महामंडल(माविम) कार्यालय के स्ट्रांग रूम में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की।
घायल अवस्था में यासिन व अविनाश ने मोहाड़ी के कुछ युवाओं को बुलाया। इस बारे में मुझे जब फोन पर बताया गया कि शराब पीकर कुछ पुलिस कर्मचारी उनकी पिटाई कर रहे है, तब मैं घर में भोजन कर रहा था। साथियों को मुसीबत में देख अकेले ही रात्रि में गाड़ी से पुलिस थाने पहुंचा। उस समय यासिन व अविनाश दोनों बुरी तरह से घायल थे और वह बोलने के लायक नहीं थे। मैने शांति से थाने में घटना की रिपोर्ट लेकर कार्रवाई करने को कहा। लेकिन दो से तीन घंटे बीत गए, लेकिन पुलिस विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस विभाग की निष्क्रियता को देखते हुए मन में उद्रेक हुआ। इस बीच रात्रि 10 से सुबह 4 बजे तक हम पुलिस थाने व अस्पताल में चक्कर काटते रहे। जनप्रतिनिधि की शिकायत लेने में इतना समय लगता है क्या? कारेमोरे ने कहा कि स्ट्रांग रूम की पुलिस का सड़क पर चल रहे विवाद से क्या संबध हंै? ऐसे में यह पुलिस वाले सड़क पर क्या कर रहे थे? यह सवाल किए गए। इस समय पत्र परिषद में राकांपा विधायक राजू कारेमोरे के साथ मोहाड़ी तहसील राकांपा के अध्यक्ष सदाशिव ढेंगे, महिला अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गायधने, माधव बांते तथा राकांपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दोषी पुलिस अधिकारियों पर
कार्रवाई हो : विधायक कारेमोरे ने बताया कि वाहन में रखे हुए ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के नकद 50 लाख रुपए तथा पांच तोले सोना गायब है। पुलिस ने ऐसे ही और किसी को तो नहीं लूटा? इन सारे मामलों की जांच की जाए। विधायक ने कहा कि हमसे जो भी गलती हुई है, उसे हम स्वीकार करते हंै। जनप्रतिनिधि है, इसलिए अलग व्यवहार मिले, यह अपेक्षा नहीं हैं। जो भी कार्रवाई हो हम तैयार रहेंगे। लेकिन घटना कैसी घटित हुई। इसकी भी जांच की जाए तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपनी छवी सुधारनी चाहिए। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अविनाश व यासिन के खिलाफ अपराध दर्ज : मोहाड़ी थाने में शुक्रवार, 31 दिसंबर की रात्रि में हुए हंगामे के बाद पुलिस ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अविनाश पटले व यासिन छव्वारे के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस मामले में आगे की छानबीन शुरू है।